नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, जेल भेजा गया
पौड़ी गढ़वाल। पौड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास में शामिल आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री का कई दिनों से नाजिम (निवासी जलालाबाद नजीबाबाद, हाल निवासी कोटद्वार) पीछा कर रहा था। शिकायतकर्ता के अनुसार 5 सितंबर को जब बच्ची घर पर अकेली थी, तभी आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मु0अ0सं0- 220/2025, धारा- 64/62, 75(2), 78(2), 333 बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट में अभियोग दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की और महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी नाजिम पुत्र गुलाम नवी को जशोधर कलाल घाटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
