(दु:खद) हैंड पंप पर भर रहा था पानी. तभी तड़तड़ होने लगी गोलीयां, मौत ।


उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिनावर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव सिकरोड़ी में आधी रात को हैंडपंप से पानी भर रहे एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की बेटी ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस हत्या के पीछे उसकी बहन के अपहरण से जुड़ी पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

गांव सिकरोड़ी निवासी अंसार (50) रविवार रात करीब 12 बजे घर से शौच के लिए निकले थे। इसी दौरान वह सरकारी हैंडपंप से पानी भरने लगे। तभी घात लगाए हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

गोली के छर्रे चेहरे, गर्दन और गले में लगने के कारण अंसार की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की नींद खुल गई, लेकिन हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

बेटी ने लगाए गंभीर आरोप

हत्या की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहां अंसार का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। सूचना पर क्राइम इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।

मृतक की बेटी ने बताया कि चार महीने पहले गांव के ही एक युवक ने उसकी बहन को अगवा कर लिया था। इस घटना के बाद उसके पिता अंसार ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

इसके चलते आरोपी और उसके परिवार वाले अंसार से रंजिश मानने लगे थे। बेटी का आरोप है कि इसी दुश्मनी में युवक और उसके परिवार के लोगों ने उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस जांच में जुटी

मृतक की बेटी ने दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है।

पुलिस हत्याकांड के पीछे की असली वजह का पता लगाने के लिए रंजिश, पुरानी दुश्मनी और आपसी विवाद सहित कई एंगल से जांच कर रही है।

गांव में दहशत का माहौल

घटना के बाद गांव में डर और तनाव का माहौल है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *