रिश्ते को कलंकित कर फूफा भतीजी को छह माह से बना रहा था हवस का शिकार, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
पिरान कलियर -:कलियर थाना पुलिस द्वारा एक किशोरी के दुष्कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रिस्ते में किशोरी का फूफा लगता था और आरोपी किशोरी को लगभग छह माह से अपनी हवस का शिकार बना रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध पोक्सो सहित अन्य विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और उसे कोर्ट में पेश
बताया जाता है कि घर पर किशोरी को अकेला पाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया और लगभग छह माह पूर्व से वह भतीजी के साथ दुष्कर्म करता रहा है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध पोक्सो सहित अन्य विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और उसकी गिरफ्तारी करने हेतु एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस टीम का गठन किया गया। साथ ही गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित निवासी कुआखेडा द्वारा नीटू पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम इमलीखेड़ा को नामजद करते हुए थाने पर तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि किशोरी के माता-पिता की कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी और माता पिता की मृत्यु के बाद किशोरी अपने सगे फूफा के घर पर रहने लगी थी। किशोरी के घर पर रहते हुए फूफा की नीयत में खोट आ गया था और वह अपनी भतीजी पर गलत निगाह डालने लगा था। मौके का फायदा उठाते
पुलिस द्वारा क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों और सीडीआर को खंगाला गया। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापे मारी की गई। परंतु मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा चौबीस घंटे के भीतर हज हाउस कलियर के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक उमेश कुमार, महिला उपनिरीक्षक विशाखा असवाल, हेड़ कांस्टेबल सोनू चौधरी आदि मौजूद रहे।
