समाचार सारांश 3 नेटवर्क उत्तराखंड जिला ऊधम सिंह नगर के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा युवक ने परिजनों की गैर हाजरी में घर में घुसकर एक 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म किया। किशोरी की मां की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया है।
सितारगंज कोतवाली क्षेत्र की निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बूटा सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी औदली ने एक फस्वरी को उसके घर में घुसकर उसकी 13 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपी फरार है। आरोपी शादीशुदा युवक है। पत्नी उसे छोड़कर अलग रहने लगी है।