उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं सोमवार को ही इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है।
टिहरी जिले के विकासखंड चंबा के चम्बा कोटी मोटर मार्ग पर जाख तिराह पर एक अल्टो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है विजय प्रकाश जगूड़ी S/o सुरेंद्र दत्त जगूड़ी निवासी गुमानी वाला ऋषिकेश उम्र 36 वर्ष सोनू कुमार S/o श्री हरी राम निवासी हसनपुर मदनपुर जिला हरिद्वार उम्र 36 वर्ष एवं मोनिता पत्नी सोनू शामिल हैं।दोनों जखनीधार के सेमल्टीधार में अध्यापक थे। और अपने स्कूल जा रहे थे ।सूचना मिलते ही ही प्रशासन, एसडीआरएफ व पुलिस बल मौके पर पहुंचा ।
मौके पर उपस्थित एसडीएम ने बताया कि लगभग 3.30 बजे कन् ट्रोल रूम सूचना मिलते ही सभी बचाव दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य पर लग गये जिसमे दो पुरुष और एक महिला के शव खायी से निकाल कर पोस्ट मार्डम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिय गये है
बाइट संदीप कुमार उपजिलाधिकारी टिहरी
कार दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे यहां पहुंचे पिलखी निवासी एवं सेमल्टी धार में तैनात अध्यापक रजनीश नौटियाल ने बताया कि विजय प्रकाश जगूड़ी राजकीय इंटर कॉलेज सेमल्टी धार में एलटी में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती जबकि सोनू कुमार अतिथि अध्यापक रसायन विज्ञान में प्रवक्ता के पद पर तैनात थे।।
दुखद (उत्तराखंड) पहाड़ में फिर हादसा, तीन लोगों की मौत।।
