मामूली विवाद बना जानलेवा — दोस्त ने चाकू मारकर कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल,
थाना मुनिकीरेती क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो दोस्तों के बीच मामूली कहासुनी ने एक युवक की जान ले ली। जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात लगभग 10:30 बजे खारास्त्रोत वाइन शॉप के पास दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो धीरे-धीरे हिंसक रूप ले बैठा। झगड़े के दौरान एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही मुनिकीरेती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवक को एम्स ऋषिकेश रेफर किया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान अजेंद्र कंडारी (उम्र 30 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर-3, शीशम झाड़ी, मुनिकीरेती के रूप में हुई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी टिहरी गढ़वाल ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अक्षय ठाकुर पुत्र नरेश ठाकुर, निवासी गली नंबर-20, शीशम झाड़ी, मुनिकीरेती को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों युवक आपस में दोस्त थे और किसी निजी विवाद के चलते यह घटना घटी। पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटा लिए हैं और मामले की गहराई से जांच जारी है।
पुलिस की अपील:
टिहरी गढ़वाल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस घटना को लेकर कोई भ्रामक सूचना या अफवाह न फैलाएं। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
“

