देहरादून (समाचार सारांश टीम)
मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया घटना देहरादून जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत डॉक्टर बोहरा वाली सड़क की बताई जाती है जहां आईएमए की तरफ़ जा रहे ऑटो संख्या: UK-07- TD-4974 को विपरीत दिशा से आ रही एक निजी स्कूल बस संख्या: UK-07-PA-5331 के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक एवं ऑटो में बैठा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुचां तथा दोनो घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस की सहायता से तत्काल उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टर द्वारा दोनो घायलों को प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त हायर सेंटर के लिये रैफर किया गया। घायलों के परिजनों द्वारा घायल दोनो व्यक्तियों को महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान घायल ऑटो चालक सिद्धार्थ7 सिंह पुत्र श्री श्याम सिंह निवासी डीएल रोड, देहरादून उम्र 22 वर्ष की मृत्यु हो गई तथा गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति अमन निवासी हिमाचल प्रदेश का उपचार चल रहा है। ऑटो को टक्कर मारने वाली निजी स्कूल बस का चालक मौके पर बस को छोडकर फरार हो गया है, बस को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है।
घायल युवक की पहचान अमन पुत्र रागिल निवासी पौंटा साहिब, हिमाचल प्रदेश, उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है देहरादून।
दु:खद (उत्तराखंड)अनियंत्रित बस ने मारी ऑटो को टक्कर.एक युवक की मौत ।।
