यूपी। राजधानी लखनऊ में माल में पत्नी की ईंट से कूचकर हत्या करने के आरोपित पति रवि रावत (28) ने भी फांसी लगा ली। उसका शव सोमवार सुबह गांव के बाहर बाग में फंदे से लटकता मिला। माल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, घटना के बाद से ही दोनों मासूम बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटियों से मां बाप का साया उठ गया। माल के बाजार गांव में रविवार सुबह कहासुनी पर मजदूर रवि ने अपनी पत्नी सीमा की ईंट से कूचकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति तेज आवाज में घर में गाना बजाकर भाग गया था। माल पुलिस हत्या के आरोपित रवि की तलाश कर रही थी। इस बीच सोमवार सुबह गांव के बाहर बाग में रवि का शव फंदे से लटकता मिला। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर नवाब अहमद के मुताबिक, पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीमा के मायके वाले भी अभी चंडीगढ़ से नहीं आए हैं। परिवार वालों के आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक, रवि नशे का आदी था। शराब के नशे में अक्सर घर में वह मारपीट करता था। कुछ समय से वह चंडीगढ़ में रहकर काम कर रहा था। चार दिन पहले ही वह चंडीगढ़ से लौटकर आया था। नशे की लत के चलते दोनों मासूम बेटियों पायल और पलक के सिर से माता पिता का साया उठ गया। परिवार बिखर गया।