दुखद(उधमसिंह नगर) आवारा जानवर बचाने पर हुआ हादसा.दो महिलाओं की मौत।।


खटीमा (उधमसिंहनगर)- फर्रुखाबाद से मां पूर्णागिरि दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की कार आवारा पशु को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में कोहराम मच गया। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जाग गए और घटना की सूचना सत्रहमील पुलिस को दी।

वाहन सवार यूपी के फर्रुखाबाद से मां पूर्णागिरि माता के दर्शन करने जा रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी एक्सयूवी कार शुक्रवार की रात्रि लगभग दो बजे कलेक्टर फार्म पोलीगंज के बीच पहुंची ही थी कि अचानक गाड़ी के सामने आवारा पशु गया। जिसे बचाने के चक्कर में चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और एक्सयूवी कार संख्या (यूपी 76 वाई 0777) पेड़ से जा टकरा गई।हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
घटना के समय गाड़ी में एक ही परिवार के 7 लोग सहित एक आठ माह की बच्ची अनन्या सवार थी। श्रद्धालुओं की चीख पुखार सुनकर आसपास के ग्रामीण जाग गए और घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस की सहायता से घायलों को 108 वाहन से जिला अस्पताल पीलीभीत में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान खोटबन्दी कुइयाँ बरबा दरवाजा जिला फर्रुखाबाद निवासी पुष्पा देवी(61) पत्नी अजय पाल तथा रत्नेश (38) पत्नी जोगेंद्र सिंह की मौत हो गई। हादसे में चालक अंकुर कुमार पुत्र जोगेंद्र सिंह, मुन्नी देवी पत्नी अंकुर कुमार, जोगिंदर सिंह पुत्र रामपाल, नबिया राठौर पुत्र जोगेंद्र सिंह आदि लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल पीलीभीत में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना स्थल यूपी सीमा से सटे उत्तराखंड क्षेत्र का है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घायलों को आपातकालीन सेवा 108 से यूपी के न्यूरिया व पीलीभीत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दो महिलाओं की मौत की सूचना मिली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *