हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की दो दिल दहलाने वाली घटनाओं ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। मुखानी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में एक नाबालिग के साथ ढाबा संचालक द्वारा और दूसरी घटना में एक नाबालिग के पिता द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगा है। दोनों मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमे दर्ज कर लिए हैं और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
पहले मामले में, एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप ढाबा संचालक राहुल कुमार (25 वर्ष, निवासी शीतलाखेत, अल्मोड़ा) पर लगा है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि राहुल ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और कई महीनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बीते दिन जब नाबालिग ने पेट दर्द की शिकायत की, तो उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि वह छह माह की गर्भवती है। इस खुलासे के बाद मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। मुखानी थाने के एसओ दिनेश जोशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।
दूसरे मामले में, एक 13 वर्षीय सातवीं कक्षा की छात्रा ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसओ दिनेश जोशी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है।
इन दोनों घटनाओं ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश और दहशत पैदा कर दी है। लोग नाबालिगों के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता जता रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोनों मामलों में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।