दु:खद(उत्तराखंड) वन दरोगा की मौत, वन महकमें में शोक की लहर।


: हृदयाघात से पैठाणी रेंज के वन दरोगा का निधन

रुद्रप्रयाग/पौड़ी – जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली के थापला गांव निवासी वन दरोगा श्री देवी प्रसाद गैरोला का आकस्मिक निधन हो गया। शुक्रवार अपराह्न लगभग 3 बजे भोजन के बाद कुर्सी पर बैठे-बैठे उन्हें हृदयाघात हुआ, जिसके चलते उनकी हृदय गति रुक गई और वे इस संसार को छोड़कर चले गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के समय उनका छोटा बेटा भी वहीं मौजूद था। पिता को अचानक अचेत देखकर उसने रेंज के अन्य कर्मचारियों की मदद से उन्हें तत्काल पैठाणी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेजा गया है।

गौरतलब है कि श्री गैरोला का जुलाई माह में ही स्थानांतरण रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की उत्तरी जखोली रेंज से पौड़ी जनपद की पैठाणी रेंज में हुआ था। उनका मूल निवास सेरा भरदार था, किन्तु खेती की भूमि थापला में होने के कारण उनका परिवार तिलवाड़ा-थापला में बस गया।

वन विभाग में लंबे समय तक सेवाएं देने वाले श्री गैरोला अपने मिलनसार स्वभाव और सहायता भाव के लिए जाने जाते थे। उनकी अकस्मात मृत्यु से क्षेत्र में गहरी शोक की लहर है।


Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad