Ad

दुखद(उत्तराखंड)सात वर्षीय बालिका को बनाया शिकार,पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।


कोतवाली नगर हरिद्वार

कथित शिकारी को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर दबोचा, 07 वर्षीय नाबालिक को बनाया था शिकार

नाबालिग किशोरी के साथ लैंगिग अपराध के थे आरोप, पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में दर्ज किया गया था मुकदमा

सत्यापन न कराने पर मकान मालिक पर भी गिरी गाज, पुलिस ने काटा ₹10000/- का चालान

दिनांक 16.01.2026 को एक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायती प्रार्थनापत्र देकर अपनी 07 वर्षीय नाबालिग बेटी से सूरज प्रकाश नामक व्यक्ति द्वारा लैंगिग अपराध करने के आरोप लगाए। आरोपों गंभीरता को देखते हुए शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर हरिद्वार में मु0अ0सं0-29/2026 धारा-65(2) बी.एन.एस व धारा 3(क)/4(2) पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया।

आरोपी व्यक्ति की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने विभिन्न माध्यम से सुराग जुटाकर चन्द घंटों के भीतर वांछित आरोपी भारतमातापुरम कालोनी से दबोचने में कामयाबी हासिल की। इस दौरान आरोपी के बिना सत्यापन बतौर किराएदार रहने की जानकारी होने पर पुलिस टीम ने कथित मकान मालिक का भी पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत ₹10,000/- का चालान किया। आरोपी को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पकड़ा गया आरोपित-

  1. सूरज प्रकाश पुत्र विरेन्द्र निवासी बिरौखाल पौडी गढवाल हाल निवासी कृपा कुटिर भारतमातापुरम कॉलोनी भूपतवाला हरिद्वार

पंजीकृत अभियोग-

  1. मु0अ0स0 29/2026 धारा-65(2) बी.एन.एस व धारा 3(क)/4(2) पोक्सो अधिनियम

पुलिस टीम-

  1. प्र0नि0 रितेश शाह
  2. व0उ0नि0 नन्द किशोर ग्वाडी
  3. उ0नि0 चरण सिंह
  4. म0उ0नि0 निशा सिंह
  5. अ0उ0नि0 अरविन्द भट्ट
  6. हे0का0 प्रदीप पंवार
  7. म0कानि0 अनिता थापा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad