समाचार सारांश टीम नेटवर्क -:भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC) में वैज्ञानिक पद पर चयन होने पर विद्यालय के छात्र के पास बधाईयों का ताता लगा है ।
मौदहा, हमीरपुर। नगर के शिक्षण संस्थान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के पूर्व छात्र ज्ञानेश त्रिपाठी का भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC) में वैज्ञानिक पद पर चयन होने पर विद्यालय के ब्रजमोहन सिंह व प्रधानाचार्य भारत सिंह ने विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य भारत सिंह ने बताया कि ज्ञानेश प्रारम्भ से ही पढाई में अग्रसर रहा है, उसकी इस उपलब्धि पर बड़े भाई प्रवेश त्रिपाठी का बहुत बड़ा योगदान रहा जिन्होंने रात दिन लगकर भाई के प्रति कड़ी मेहनत की जिसका परिणाम ज्ञानेश को मिला। ज्ञानेश के पिता संतोष कुमार त्रिपाठी एक कृषक हैं जो तहसील के ग्राम अरतरा के मूल निवासी हैं मां गृहणी हैं। पिता संतोष कुमार त्रिपाठी का कहना है कि मेरे पुत्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के गुरुजनों का विशेष योगदान रहा है। ज्ञानेश के वैज्ञानिक पद पर चयन होने से अरतरा गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी। इस खुशी पर ज्ञानेश