रामनगर -:कार्बेट टाइगर रिजर्व ने हरियाणा में आबादी की ओर रूख कर रहे बाघ को रेस्क्यू करने के लिए 2 पिंजड़े सरिस्का टाइगर रिजर्व को रवाना कर दिए हैं।
कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने यहां बताया कि सरिस्का टाइगर रिजर्व, राजस्थान के निदेशक के अनुरोध पर और उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक की ओर से मिले अनुमोदन के बाद यह कार्यवाही की गई है।
श्री बड़ोला ने कहा, ‘मानव- वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम हेतु यह पिंजड़े सरिस्का टाइगर रिजर्व से हरियाणा में आबादी की ओर रूख कर रहे बाघ को रेस्क्यू करने हेतु उपयोग में लाए जाएंगे’।