पहाड़ में चोरी चोरी चुपके चुपके हो रही अफीम की खेती को लेकर पुलिस ने सख्त अख्तियार किया है छाम पुलिस ने जनपद उत्तरकाशी के धरासू बॉर्डर क्षेत्र में अवैध अफीम पोस्त की खेती को नष्ट किया यहां करवाई थाना छाम और थाना धरासू की संयुक्त टीम द्वारा की गई है।
गुरुबार को थाना छाम पुलिस द्वारा जनपद उत्तरकाशी के सीमांत थाने धरासू की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त सीमांत गांव में अफीम पोस्त की अवैध खेती की तलाश में कांबिंग की गई ।जिसमें जनपद उत्तरकाशी के सिरा गांव में लगभग 24 नाली अवैध अफीम पोस्त की खेती होना पाया गया जिसे मौके पर नष्ट किया गया ।तत्पश्चात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटी मेंहरूकी में ग्रामीणों के साथ मीटिंग* की गई तथा उत्तराखंड नशा मुक्ति अभियान* के अंतर्गत जागरुक करते हुए अवैध अफीम पोस्त एवं भांग की खेती नहीं करने के लिए बताया गया.।
साथ ही साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा ,महिला एवं बाल अपराधों के संबंध में भी जागरूक किया गया
पुलिस टीम–
- उप निरीक्षक सुखपाल सिंह मान
2.अ0 उ0 नि0 शिव शंकर उनियाल - हेड कांस्टेबल धनवीर सिंह
- कांस्टेबल रोहित थाना छाम जनपद टिहरी गढ़वाल
. - उत्तरकाशी