भीमताल
पहाड़ के किसानों को नहीं मिल रहा फसलों का पूरा लाभ, धारी व भीमताल में उप मंडी खोलने की मांग तेज
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज फल-फसल एवं साग-सब्जी का समुचित बाजार लाभ नहीं मिल पा रहा है। रामगढ़, ओखलकांडा, धारी एवं भीमताल ब्लॉक के किसानों को मजबूरी में अपनी उपज बेचने के लिए दूर हल्द्वानी मंडी जाना पड़ता है, जिससे उन्हें लागत के अनुरूप लाभ नहीं मिल पा रहा है।
समाजसेवी पूरन चंद्र ब्रजवासी ने बताया कि पिछले दो दशकों से भीमताल विधानसभा एवं आसपास के क्षेत्रों के किसानों की समस्याओं को देखते हुए शासन-प्रशासन से बार-बार धारी एवं भीमताल में एक-एक उप मंडी खोलने की मांग की जा रही है। बावजूद इसके, राज्य गठन के 25 वर्ष बाद भी प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है, जिससे पहाड़ का किसान आज परेशान और चिंतित है।
उन्होंने कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र में उप मंडी एवं बड़े बाजार की सुविधा न होने के कारण ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल के छोटे-बड़े किसानों को अपनी उत्पादित फसल और फल पट्टी का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई बार फसलें समय पर बाजार न पहुंच पाने के कारण सड़-गल जाती हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
पूरन चंद्र ब्रजवासी ने शासन-प्रशासन से खेती-किसानी और फल पट्टी को बढ़ावा देने के साथ ही भीमताल विधानसभा के किसानों को समुचित बाजार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए धारी एवं भीमताल में शीघ्र एक-एक उप मंडी स्थापित करने की मांग दोहराई है।
किसानो की फसलों का मिले सही दाम , धारी व भीमताल में उप मंडी खोलने की मांग तेज ।।


