‘ओ’ लेवल एवं सीसीसी प्रशिक्षण योजना हेतु आवेदन की तिथि बढ़ी, 21 जुलाई तक करें आवेदन ।
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी)
लखनऊ, 12 जुलाई 2025
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को तकनीकी दक्षता से युक्त कर उन्हें रोजगार योग्य बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना की आवेदन प्रक्रिया की समय-सीमा को बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में निर्धारित आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 थी, जिसे अब संशोधित कर 21 जुलाई 2025 कर दिया गया है। उन्होंने प्रदेश के ओबीसी वर्ग के युवाओं से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण योजना का अधिकाधिक लाभ लें और अपने कौशल को तकनीकी रूप से सशक्त बनाकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाएं।
निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ. वंदना वर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी https://obccomputertraining.upsdc.gov.in पोर्टल पर 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह योजना केवल उन बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए है, जिन्होंने कक्षा 12 उत्तीर्ण की है और जो अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अंतर्गत आते हैं। प्रशिक्षण भारत सरकार की संस्था ‘नीलिट’ (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से कराया जाएगा।
आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया के उपरांत अभ्यर्थियों को हस्ताक्षरयुक्त हार्डकॉपी तथा सभी वांछित प्रमाण-पत्रों के साथ अपने संबंधित जिले के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में 21 जुलाई 2025 की सायं 5 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।
अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच, सत्यापन एवं पात्रता निर्धारण की प्रक्रिया 31 जुलाई 2025 तक पूरी की जाएगी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को 1 अगस्त से 5 अगस्त 2025 तक संबंधित संस्थाओं में प्रवेश दिलाया जाएगा और उनका नीलिट में पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा। प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को भी उसी अवधि में मौका दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 6 अगस्त 2025 से किया जाएगा।