उत्तराखण्ड में भारी बारिश का अलर्ट: 6 जिलों में 2 सितम्बर को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 01 सितम्बर 2025 को जारी पूर्वानुमान में राज्यभर में 02 सितम्बर को भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और अति तीव्र दौर की सम्भावना जताई है। विभाग ने कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट भी घोषित किए हैं।
लगातार बारिश से भूस्खलन, बोल्डर गिरने, नदियों-नालों का जलस्तर बढ़ने, त्वरित बाढ़, जलभराव और सड़कों के अवरुद्ध होने जैसी आशंकाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 02 सितम्बर (मंगलवार) को एक दिन का अवकाश घोषित किया है।
इन जिलों में कल (2 सितम्बर) छुट्टी रहेगी
- चम्पावत – कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र
- पिथौरागढ़ – सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र
- उत्तरकाशी – सभी शासकीय, गैर-शासकीय विद्यालय (कक्षा 1 से 12) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र
- ऊधमसिंह नगर – कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र
- रुद्रप्रयाग – कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र
- अल्मोड़ा – कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र
कारण
भारी वर्षा और मौसम विभाग के अलर्ट के चलते किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है। आदेश का अनुपालन न करने वाले स्कूलों पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
साफ है कि 02 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को उत्तराखण्ड के 6 जिलों – चम्पावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे।
