आँचल दुग्ध संघ की बैठक में उत्पादकों के हितों पर चर्चा
लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने की।
बैठक में गौलापार-चोरगलिया क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट का स्वागत किया गया। अध्यक्ष बोरा ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों का हित ही संघ की प्राथमिकता है और हर योजना पारदर्शिता के साथ संचालित होगी। उन्होंने दो समितियों को इलेक्ट्रॉनिक गरवर मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कई दुग्ध समितियों के प्रतिनिधियों के साथ ही जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
