समाचार सारांश टीम नेटवर्क हरिद्वार
ईमानदारी का परिचय देते हुए जीआरपी कर्मचारी गणों ने 48,000 रुपए की धनराशि सहित बैग लौटाने पर दिया ईमानदारी का परिचय
गुजरात निवासी यात्री द्वारा अपना बैग पाकर जीआरपी का किया धन्यवाद
एस0पी0 जीआरपी के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर समय-समय पर चैकिंग अभियान चलाया जाता है,अभियान के दौरान ड्यूटीरत कानि0 मुकेश कुमार व का0 संदीप राणा को एक लावारिस बैग मिला, जिसको थाने पर लाकर नाम/पता जानने के लिए खोल कर देखा तो पाया कि उक्त बैंग में ₹48000 रुपये नकद, पासबुक व अन्य कागजात, आधार कार्ड आदि हैं। प्राप्त काग़जातो एवं जानकारी के आधार पर कर्मियों द्वारा बैग स्वामी निवासी- मोरबी राजकोट, गुजरात को सूचना दी गई। सूचना पर उपरोक्त व्यक्ति के थाने आने पर उक्त बैग को मय धनराशि जरूरी कागजात के सपुर्द किया गया।
उपरोक्त व्यक्ति द्वारा थाना जीआरपी हरिद्वार पुलिस की ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा व कार्य प्रणाली की प्रशंसा की गई।