धोखे से पत्नी ने नाम कराया मकान, फिर दूसरे के साथ की शादी
हरिद्वार,
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी ने सास और एक व्यक्ति के साथ मिलकर पति के साथ धोखाधड़ी कर मकान अपने नाम करवा लिया। इसके बाद पत्नी जम्मू निवासी एक व्यक्ति के साथ फरार हो गई। अब उसे मकान खाली करने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, सीतापुर ज्वालापुर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि उसकी मुलाकात एक युवती से अक्तूबर 2017 में फेसबुक के जरिये हुई थी। इसके बाद युवती और उसकी मां ने जाल में फंसाकर जबरन 2019 में उससे शादी करा दी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पत्नी व सास ब्लैकमेल करने लगी। मई 2020 में बेटी
को जन्म दिया। सास ने पत्नी को उसके खिलाफ भड़काया। सास हरिपुर कलां में उसकी पत्नी और बेटी को अपने साथ ले गई। जहां विशाल बक्शी निवासी लक्ष्मी नगर मुट्टी जम्मू कश्मीर से पत्नी की मुलाकात कराई।
आरोप है कि तीनों ने मिलकर धोखाधड़ी से 18 दिंसबर 2023 को उसका मकान पत्नी के नाम करा लिया। मां-बेटी ने मकान नाम नहीं करने पर उसकी बेटी को जहर देकर मारने और उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। पांच फरवरी को सास घर पर आई और पत्नी को भड़काकर घर में रखे सोने के जेवर और कीमती सामान अपने साथ ले गई। चार साल की बेटी को अकेला रोते हुए छोड़ गई। आरोप है कि कुछ दिनों बाद पता चला कि सास ने उससे तलाक दिलाए बिना पत्नी को विशाल बक्शी के साथ भेज दिया।