समाचार सारांश टीम नेटवर्क
धन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी के शब्द गायन के साथ
छठी और आखिरी प्रभात फेरी हुई संपन्न
आज छठी और आखिरी प्रभात फेरी काफी आस्था और श्रद्धा के साथ संचालित की गई गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामलीला ग्राउंड से आज प्रातः 5:00 से आरंभ होते हुए मीरा मार्ग बरेली रोड धरमपुरा गली होकर नैनीताल रोड कारखाना बाजार पटेल चौक से होते हुए श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में संपन्न हुई तमाम साद संगत इस प्रभात फेरी में एकत्रित हुई और भ्रमण करते हुए गुरुद्वारे में गुरबाणी गायन करते हुए पहुंची जगह-जगह प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया प्रभात फेरी में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग तमाम साध संगत कीर्तन गायन करते हुए दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की उसत्त कर रहे थे आज की इस प्रभात फेरी में संगत काफी तादाद में संगत उपस्थित थी प्रभात फेरी के समापन के बाद इस दौरान संगत द्वारा लंगर हॉल में चल रहे लंगर और प्रसाद भी ग्रहण किया गया इस दौरान महासचिव कवलजीत सिंह उप्पल ,जसबीर सिंह हरविंदर सिंह सेठी , पवन सेठी, सिख यूथ के रमन साहनी ,अमन आनंद ,मनलीन,अमरीक सिंह आनंद,हरविंदर सिंह कुकरेजा ,दलीप सिंह ,सनी आनंद , अंगपाल सिंह , अमरपाल चड्ढा,सुरेन्द्र सिंह गुजराल रणजीत सिंह नागपाल गुरविंदर सिंह , रणजीत आनंद, कमलजीत ओबेरॉय रमन साहनी आदि लोग उपस्थित थे अंत में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के मुख्य सेवादार श्री वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने सिख संगठन व संस्थाओं से तीन जनवरी को होने जा रहे हैं विशाल गुरपर्व के उपलक्ष पर सेवा सहयोग व भागीदारी करने की अपील करी।
विशाल नगर कीर्तन कल 3 जनवरी को प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कल 3 जनवरी को विशाल शोभा यात्रा गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित हल्द्वानी नगर भ्रमण करेगी गुरुद्वारा सिंह सभा से आरंभ होकर नैनीताल रोड तिकुनिया वर्कशॉप लाइन रेलवे बाजार मीरा मार्ग मंगल पड़ाव होते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा पर ही समापन होगा*


