समाचार सारांश टीम नेटवर्क-: रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लगाए गए रोजगार मेले में 20 अभ्यर्थियों का चयन बड़ी कंपनी में हुआ है
न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेंसी)
लखनऊ, 22 अगस्त 2025
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में मेधज टेक्नो कान्सेप्ट प्रा० लि०, एनपीएस प्रा० लि०, ब्लिंकिट तथा एलआईसी जैसी प्रमुख कम्पनियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने कम्पनियों के प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को चयनित करने की अपील की तथा चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र ज्वाइन करने हेतु प्रेरित भी किया।
ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एम० ए० खाँ ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 34 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से साक्षात्कार के उपरान्त 20 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को कम्पनियों द्वारा 15000 रुपये से 25000 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि रोजगार से वंचित अभ्यर्थी आगामी 30 अगस्त 2025 को आईटीआई अलीगंज, लखनऊ में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
रोजगार मेले को सफल बनाने में मकबूल कादिर, अनुदेशक, जेड रहमान, अनुदेशक, ग्रे सिम फाउंडेशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
