(समाचार सारांश टीम नेटवर्क) रेलवे प्रशासन द्वारा छठ पूजा के उपरान्त यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये पूर्व से चलायी जा रही 02270/02269 लखनऊ-छपरा-लखनऊ वंदे भारत विशेष गाड़ी का संचलन लखनऊ एवं छपरा से 31 दिसम्बर, 2024 तक 26 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है।
02270 लखनऊ-छपरा वंदे भारत विशेष गाड़ी लखनऊ से 14.15 बजे प्रस्थान कर सुल्तानपुर से 16.07 बजे, वाराणसी से 18.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 19.35 बजे, बलिया से 20.25 बजे तथा सुरेमनपुर से 20.57 बजे छूटकर छपरा 21.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 02269 छपरा-लखनऊ वंदे भारत विशेष गाड़ी छपरा से 23.00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23.37 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.07 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.01 बजे, वाराणसी से 02.35 बजे तथा सुल्तानपुर से 04.50 बजे छूटकर लखनऊ 06.30 बजे पहुंचेगी।
इस वंदे भारत विशेष गाड़ी में वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी के 08 कोच लगाये जायेंगे।
