समाचार सारांश टीम नेटवर्क
रेल यात्रियों के लिए मतलब की खबर है प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला -2025 को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अस्थाई रूप (Temporary Basis) से गाड़ी संख्या 14308 (बरेली – प्रयागराज संगम एक्सप्रेस) में दिनांक 01.01.2026 से 15.02.2026 तक अतिरिक्त 03 सामान्य कोच (जनरल कोच) तथा गाड़ी संख्या 14307 ( प्रयागराज संगम – बरेली एक्सप्रेस ) में दिनांक 04.01.2026 से 18.02.2026 तक अतिरिक्त तीन सामान्य कोच ( जनरल कोच) लगाए जाएंगे।
(रेलवे ब्रेकिंग) बरेली प्रयागराज संगम एक्सप्रेस,यात्रियों के लिए मतलब की खबर ।।


