बरेली, 20 जनवरी 2026।
गाड़ी संख्या 15083 छपरा–फर्रुखाबाद एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान उप मुख्य टिकट निरीक्षक की तत्परता और मानवीय संवेदना से एक गर्भवती महिला को समय पर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई गई।
आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को प्रातः लगभग 04.00 बजे, जब उक्त ट्रेन अयोध्या रेलवे स्टेशन पर पहुँची, तब ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री श्री अनिल यादव ने ट्रेन में कार्यरत उप मुख्य टिकट निरीक्षक, कानपुर अनवरगंज श्री सुनील कुमार को सूचना दी कि सामान्य कोच में यात्रा कर रही उनकी पत्नी श्रीमती रेशमी (उम्र लगभग 28 वर्ष) को प्रसव पीड़ा हो रही है और उन्हें तत्काल मदद की आवश्यकता है।
सूचना मिलते ही श्री सुनील कुमार तुरंत पीड़ित महिला के पास पहुँचे, उन्हें ढाढ़स बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला यात्री को सामान्य कोच से वातानुकूलित कोच में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया गया। इसके पश्चात मंडल वाणिज्य नियंत्रण कक्ष, इज्जतनगर को सूचना देकर बाराबंकी स्टेशन पर एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई।
ट्रेन के बाराबंकी स्टेशन पर पहुँचने से पूर्व ही एम्बुलेंस को तैयार रखा गया, जिससे महिला यात्री को तुरंत बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया। समय पर मिली सहायता से महिला यात्री को आवश्यक उपचार उपलब्ध हो सका।
इस दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों एवं पीड़ित परिवार ने उप मुख्य टिकट निरीक्षक श्री सुनील कुमार द्वारा किए गए इस सराहनीय, संवेदनशील एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। यह घटना रेलवे कर्मियों की मानवीय सोच और यात्रियों की सुरक्षा एवं सहायता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
(रेलवे ब्रेकिंग)उप मुख्य टिकट निरीक्षक की तत्परता से गर्भवती महिला को तुरंत मिला इलाज ।।


