Ad

(रेलवे ब्रेकिंग)उत्तराखंड को मिली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन. आज हुआ भव्य स्वागत ।।


uttarakhand city news.com

उत्तराखंड में अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन का भव्य स्वागत

रुड़की।
सहरसा से छेहरटा के लिए चलायी गई अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन (05531) का मंगलवार को रुड़की रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। स्टेशन पर मौजूद रेलकर्मियों और अधिकारियों ने यात्रियों, लोको पायलट तथा ट्रेन मैनेजर का पुष्प भेंट कर स्वागत किया।

इससे पूर्व यह विशेष ट्रेन चंदौसी और मुरादाबाद स्टेशनों पर भी पहुँची, जहाँ यात्रियों का सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया। चंदौसी स्टेशन पर माननीया राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा श्रीमती गुलाब देवी ने ट्रेन का स्वागत करते हुए यात्रियों को पुष्प प्रदान किए और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे रवाना किया।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, उद्घाटन स्पेशल के बाद अब नियमित रूप से छेहरटा-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस (14628/14627) का संचालन किया जाएगा।

  • गाड़ी संख्या 14628 छेहरटा से 20 सितंबर 2025 से हर शनिवार को चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 14627 सहरसा से 22 सितंबर 2025 से हर सोमवार को संचालित होगी।

इस नई एक्सप्रेस का ठहराव रुड़की, मुरादाबाद और चंदौसी स्टेशनों पर रहेगा। स्थानीय लोगों ने इस नई ट्रेन सेवा का स्वागत करते हुए कहा कि इसके शुरू होने से पूर्वांचल और पंजाब आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।


Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *