(रेलवे ब्रेकिंग)अब इस रेलखंड पर एक और नई रेलगाड़ी, केंद्रीय वाणिज्य उद्योग मंत्री ने झंडी दिखाकर किया रवाना।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क-: केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद ने 19 जुलाई, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 55363/55364 पीलीभीत-शाहजहाँपुर-पीलीभीत नई सवारी गाड़ी का शुभारंभ मिघौना रेलवे हाल्ट पर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मिघौना रेलवे हाल्ट पर आयोजित भव्य समारोह में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद ने कहा कि पीलीभीत, बरखेड़ा, बीसलपुर, मिघौना, निगोही, शाहबाजनगर, शाहजहाँपुर आदि क्षेत्रवासियों को एक जोड़ी नई सवारी गाड़ी की सौगात मिली हैै। इसके पूर्व इस रेलखण्ड पर पहले से ही लगभग चार जोड़ी गाड़ियों का संचलन हो रहा है। जिसके फलस्वरुप यहाँ पर विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। यहाँ की बहुप्रतिक्षित मांग को रेलवे प्रशासन द्वारा आज पूरा कर दिया गया। इस नई सवारी गाड़ी के संचलन से स्थानीय जनता एवं व्यापारियों को पीलीभीत-शाहजहाँपुर-पीलीभीत आवागमन करने हेतु सुगम, सुरक्षित एवं सुविधाजनक रेल यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो गई है। आगे उन्होंने कहा कि अब स्कूली बच्चें दूसरे जनपदों में जाकर शिक्षा ग्रहण करेंगे तथा बुजुर्ग, महिलायंे एवं पुरुष भी दूसरे जनपदों में जाकर आसानी से इलाज करा सकेंगे तथा अपना अन्य महत्वपूर्ण दैनिक कामों को भी ट्रेन सेवा उपलब्ध हो जाने से समय बचत के साथ कम खर्चों में निपटारा कर लेंगे। पीलीभीत से शाहजहाँपुर के मध्य एक जोड़ी सवारी गाड़ी का संचलन आज से होने पर स्थानीय जनता को शाहजहाँपुर एवं पीलीभीत की तरफ यात्रा करने में और ज्यादा सुविधा होगी और भी कई लाभकारी योजनाओं को खींच कर लाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मिघौना हाल्ट के पास बने अंडरपास को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रेलवे प्रशासन को सहृदय से धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर विधायक, बीसलपुर श्री विवेक कुमार वर्मा ने पीलीभीत-शाहजहाँपुर-पीलीभीत नई सवारी गाड़ी का शुभारंभ करने पर प्रधानमंत्री, भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देने के साथ स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस गाड़ी के संचलन से यहाँ की जनता बहुत ही लाभान्वित होगी। आयोजित समारोह में अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं स्थानीय जनता भारी संख्या में उपस्थित थी।

इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुई मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने कहा कि इस रेल खंड पर इस गाड़ी के संचलन से पीलीभीत-शाहजहाँपुर रेलखण्ड की स्थानीय जनता एवं व्यापारियों के लिए यह सब रेलमंत्री, भारत सरकार एवं केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद के प्रयासों सेे ही संभव हो पाया। इसके पूर्व इस रेलखण्ड पर पहले से ही गाड़ियों का संचलन हो रहा है। अतिरिक्त ट्रेन सुवधिा से यहाँ के बच्चें, बुजुर्ग, महिलायें एवं पुरुष कम लागत एवं समय बचत के साथ दूसरे जनपदों मे आसानी से आवागमन कर लाभान्वित होंगे। रेल प्रशासन भविष्य में भी इसी प्रकार यात्री सुख सुविधाओं का विस्तार आवश्यकता अनुसार करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *