Ad

भारत सरकार ने नेपाल यात्रा को लेकर जारी की परामर्श, नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील


भारत सरकार ने नेपाल यात्रा को लेकर जारी की परामर्श, नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने नेपाल में मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों के लिए नई परामर्श जारी की है। मंत्रालय ने कहा है कि स्थिति सामान्य होने तक भारतीय नागरिक नेपाल की यात्रा स्थगित कर दें।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नेपाल में पहले से मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपने निवास स्थानों पर ही रहें, अनावश्यक रूप से सड़कों या भीड़भाड़ वाले इलाकों में न निकलें और पूरी तरह सावधानी बरतें। साथ ही नेपाल सरकार और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने को भी कहा गया है।

किसी भी तरह की आपात स्थिति या मदद की आवश्यकता होने पर भारतीय नागरिक काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं –

  1. +977-980 860 2881 (व्हाट्सऐप कॉल के लिए भी उपलब्ध)
  2. +977-981 032 6134 (व्हाट्सऐप कॉल के लिए भी उपलब्ध)

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सतर्क है और लगातार हालात की निगरानी की जा रही है।


Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *