पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़ा गया आरोपी पास्को में वांछित चल रहा था जिसे बागेश्वर की बैजनाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को महिला उप निरीक्षक विनीता बिष्ट थाना बैजनाथ द्वारा दुराचार के आरोप में फरार चल रहे रा0 उ0 क्षेत्र जखेड़ा तहसील गरुड़ जनपद बागेश्वर में पंजीकृत एफआईआर नंबर- 01/2025 धारा 137(2)/ 376(2)झ/376(2)ढ बीएनएस व 5/6 पोक्सो अधिनियम की विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र गोविंद राम निवासी ग्राम लामचोला पोस्ट जखेड़ा तहसील गरुड़ जनपद बागेश्वर को गिरफ्तार किया गया है, उक्त गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया बागेश्वर न्यूज़।