:
गौशाला अग्निकांड पीड़ितों को दुग्ध संघ ने दी आर्थिक मदद
लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने हाल ही में गौशाला अग्निकांड से प्रभावित दुग्ध उत्पादकों को राहत पहुंचाते हुए कुल ₹28,000 की आर्थिक सहायता राशि के चैक वितरित किए।
दुग्ध समिति इन्दानगर द्वितीय की दुग्ध उत्पादक श्रीमती आनन्दी देवी पत्नी खड़क सिंह की गौशाला में अचानक आग लगने से एक भैंस और एक पड़िया की मौत हो गई थी। नुकसान की भरपाई के लिए संघ ने उन्हें ₹18,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की।
इसी तरह, 1 अगस्त को दुग्ध समिति शास्त्रीनगर द्वितीय की दुग्ध उत्पादक श्रीमती पद्मा देवी पत्नी भगवान सिंह की गौशाला में आग लगने से एक दुधारू गाय की मृत्यु हो गई थी। इसके लिए संघ की ओर से उन्हें ₹10,000 का चैक प्रदान किया गया।
आर्थिक सहायता राशि का वितरण विन्दुखता क्षेत्र संचालक गोविंद सिंह मेहता ने किया। इस दौरान उन्होंने दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा का आभार जताया, जिन्होंने पीड़ित परिवारों को त्वरित मदद दिलाई।
इस मौके पर संघ के सहायक प्रबंधक (वित्त) उमेश पठालनी, प्रभारी प्रशासन एवं विपणन संजय सिंह भाकुनी तथा इन्दानगर द्वितीय दुग्ध समिति के अध्यक्ष महेश चन्द्र भी मौजूद रहे।
