बड़ी खबर (हल्द्वानी) फिर होटल में मिला आपत्तिजनक स्थिति में जोड़ा।।


हल्द्वानी। शहर के कुछ होटल क्षेत्र के ही अनैतिक गतिविधियों में लिप्त युवक युवतियों की अय्याशी का अड्डा बने हुए हैं, ऐसे होटलों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की नजर अंदाजी किसी बड़ी अप्रिय वारदात को न्योता दे सकती है, यहां भोटियापड़ाव चौकी क्षेत्र में स्थित एक होटल में दोपहर को जमकर हंगामा हो गया। हंगामे की वजह होटल में प्रेमी जोड़ा था, जो अकसर होटल में मिलने आता था। घटना स्थल के आस-पास रहने वालों के मुताबिक ठंडी सड़क स्थित गली में एक होटल है, जिसे मानकों के विरुद्ध बनाया गया। इस होटल में समुदाय विशेष का युवक और दूसरे समुदाय की लड़की आते हैं। इस पर बुधवार को लोगों का गुस्सा भड़क गया और लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी पर भोटियापड़ाव पुलिस चौकी और कोतवाल राजेश यादव मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवक-युवती के दस्तावेज जांचे तो वह बालिग मिले। लोगों का आरोप है कि इस होटल में युवक-युवती अकसर आते हैं, इससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। साथ ही होटल मानकों को ताक पर रखकर बनाया गया है। युवक के समुदाय विशेष का होने की भनक लगने पर हिंदूवादी संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि लोगों को समझाबुझा कर शांत करा दिया गया। जांच में युवक-युवती बालिग मिले हैं। होटल प्रबंधन को हिदायत दी गई कि कमरा देने से पहले यह देख लें कि लोकल लोगों को होटल क्यों चाहिए।
एंट्री रजिस्टर में खामी पाए जाने पर 10 हजार रुपए का कोर्ट का चालान किया गया है। इसके अलावा युवक-युवती का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *