गुरु पूर्णिमा पर महाविद्यालय में वृक्षारोपण (हल्दुचौड़)
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में गुरु पूर्णिमा दिवस के अवसर पर प्राचार्य के निर्देशन में रोवर रेंजर्स इकाई और ईको क्लब द्वारा संयुक्त रूप से परिसर में स्वच्छता के साथ ही एक पेड़ मां और गुरुजनों के नाम के तहत गेंदा, गुड़हल, चमेली, रात की रानी, बैगन बेलिया, अमलतास, बेल, बेला, सिल्वर ओक, गुलमोहर, मोरिंगा, नीम, तुलसी, चम्पा आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण हर्बल बॉटेनिकल गार्डन और परिसर के चारों ओर किया गया। गुरु पूर्णिमा पर प्राचार्य, प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने एक-एक पेड़ अपने गुरुजनों और मां के नाम से परिसर में और अपने घरों में लगाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. जयचन्द्र कुमार गौतम, रोवर रेंजर्स प्रभारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. कमला पाण्डे, हर्बल बॉटेनिकल गार्डन सह प्रभारी डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. प्रदीप मंडल, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, दिनेश कुमार जोशी, हरीश चन्द्र जोशी, कविता असवाल, वीणा सनवाल, जयपाल, राकेश कुमार, अब्दुल आदि प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन डॉ. हेम चन्द्र द्वारा किया गया।
