बड़ी खबर (हल्द्वानी) इस दिन रानीखेत एक्सप्रेस चलेगी परिवर्तित मार्ग से ।।


रेलवे प्रषासन द्वारा उत्तर पष्चिम रेलवे के गांधीनगर-जयपुर स्टेषन पर किये जा रहे मेजर अपग्रेडेषन के
अन्तर्गत कार्य किये जाने हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन-

  • वाराणसी सिटी से 06 जून,2025 को चलने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग भरतपुर-
    बांदीकुई-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर के रास्ते चलाई जायेगी। परिवर्तित मार्ग पर इस गाड़ी
    का ठहराव गंगापुर सिटी, बयाना, सवाई माधोपुर स्टेषनों पर दिया जायेगा।
  • पोरबन्दर से 06 जून,2025 को चलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-रेवाड़ी
    के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रिंगस-रेवाड़ी के रास्ते चलाई जायेगी। परिवर्तित मार्ग पर इस गाड़ी का ठहराव रिंगस,
    श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, अठेली स्टेषनों पर दिया जायेगा।
  • जोधपुर से 07 जून,2025 को चलने वाली 15013/25013 जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग
    जोधपुर-मारवाड़-जयपुर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना- रतनगढ़-रेवाड़ी के रास्ते चलाई जायेगी। परिवर्तित
    मार्ग पर इस गाड़ी का ठहराव मेड़ता रोड एवं डेगाना स्टेषनों पर दिया जायेगा।

(

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *