बड़ी खबर (हल्द्वानी) अब हुआ उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के साथ केमू की बसों का भी चालान,प्रवर्तन विभाग की बड़ी कार्रवाई।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क (हल्द्वानी) प्रवर्तन कार्रवाई में उत्तराखंड परिवहन निगम व केमू की बसों सहित 48 वाहनो के चालान विभाग द्वारा चेकिंग अभियान के अंतर्गत 48 वाहनों के चालान किये जिसमें उत्तराखंड परिवहन निगम एवम् केमू की बस वाहन भी सम्मिलित है। आज नैनीताल क्षेत्र मे परिवहन कर अधिकारी श्री एनपी आर्य के द्वारा चेकिंग अभियान संचालित किया गया जिसमें 33 वाहनों के चालान किए गए इसमें टैक्सी, मैक्सी, टैक्सी बाइक आदि वाहन सम्मिलित है।
हल्द्वानी क्षेत्र के अंतर्गत सहायक परिवहन अधिकारी श्री जितेंद्र एवं सहायक महा प्रबंधक, उत्तराखंड परिवहन निगम काठगोदाम श्री आरके आर्य के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 15 वाहनों के चालान किए गए जिसमें उत्तराखंड परिवहन निगम की पांच तथा कुमाऊं मोटर्स ओनर्स एसोसिएशन की चार वाहन भी सम्मिलित है । प्रवर्तन कार्यवाही परमिट शर्तों का उल्लंघन, यूनिफॉर्म, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स,, टैक्स ,नो पार्किंग ,हेलमेट , सीट बेल्ट आदि के अभियोग में की गई। चेकिंग अभियान में श्री चंदन ढेला, श्री अनिल कार्की, श्री महेंद्र कुमार ,श्री अरविन्द सिंहआदि सम्मिलित रहे।

डॉ गुरदेव सिंह,
संभागीय परिवहन अधिकारी
(प्रवर्तन) हल्द्वानी

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *