बरेली-:
जिंदगी भर साथ रहने की कसम खाकर नितिन ने जिसके साथ सात फेरे लिए, वह उसकी ही जान लेने पर उतारू हो गया. गुरुवार रात मारपीट करने के बाद उसने अपनी पत्नी को छत से उल्टा लटका दिया. महिला चीख रही थी अपनी जान की गुहार लगा रही थी, लेकिन बेरहम नितिन उसे लटकाए रहा. स्थानीय लोगों ने जब देखा तो वह उसे बचाने पहुंचे. घर के नीचे खड़े होकर उन्होंने किसी तरह महिला को बचाया. गिरने की वजह से उसके सिर में चोट लग गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है. मामले में महिला के भाई के शिकायती पत्र पर पुलिस ने प्राथमिकी लिखकर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया.
आरोप है कि आरोपित ने पीटते हुए डौली को छत से नीचे उल्टा लटका दिया. वह बुरी तरह से चीख रही थी लेकिन नितिन उसे लटकाए रखा. वह चीख-चीखकर बोल रहा था बता.. बता.बच्चे भी मां को ऊपर खीचने की गुहार लगा रहे थे मगर आरोपित महिला को ऊपर खींचने को तैयार नहीं था. किसी तरह स्थानीय लोगों ने नीचे से महिला का हाथ पकड़कर नीचे खींचा और उसे सड़क पर गिरने से बचा लिया. हालांकि, इस बीच महिला के सिर में कुछ चोट आई है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो तेजी से प्रसारित हो रहा है. मामले में डौली के भाई के शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपित पति नितिन सिंह, उसका भाई अमित सिंह, अमित सिंह की पत्नी व मां के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर नितिन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि नितिन शराब पीने का आदी हैं।
वजीरगंज निवासी रघुनाथ सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने करीब 12 साल पहले अपनी बहन डौली की शादी आंवला के लठैता मुहल्ला निवासी नितिन सिंह के साथ की थी. शादी के बाद से ही नितिन डौली को परेशान करता. आए दिन मारपीट करता था. मंगलवार की रात आरोपित नितिन और डौली का किसी बात पर झगड़ा हुआ तो आरोपित ने डौली के साथ खूब मारपीट की. पीटते हुए उसे छत पर ले गया. महिला के तीन बच्चे भी पीछे-पीछे उसे बचाने को छत पर पहुंचे. उन्होंने पिता से मां को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बेरहम नितिन फिर भी डौली को पीटता रहा.
अंशिका वर्मा, एसपी साउथ बरेली का कहना है कि आंवला थाना क्षेत्र से पत्नी को पीटने का मामला संज्ञान में आया है.
महिला के भाई के शिकायती पत्र पर आरोपित पति समेत चार के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है. आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.।।