Ad

बड़ी खबर फिर हादसा(उत्तराखंड) चंबा-ऋषिकेश हाईवे पर बस हादसा, दो की मौत, 20 घायल


चंबा-ऋषिकेश हाईवे पर बस हादसा, दो की मौत, 20 घायल

नई टिहरी। बुधवार सुबह चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागणी के समीप यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि घनसाली से ऋषिकेश जा रही विश्वनाथ सेवा बस एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रश बैरियर से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। हादसे में बस चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हो गए। घायलों में से दो को गंभीर अवस्था में ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही चंबा थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी पुलिस बल व आपदा प्रबंधन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। SDRF की टीम ने भी घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ी अस्पताल में चल रहा है।

मृतकों की पहचान चालक वीरेंद्र सिंह नेगी (52 वर्ष), निवासी सुलियाधार चंबासुखदेव मैठानी (22 वर्ष), निवासी बजिंगा घोपड़धार, घनसाली के रूप में हुई है।

घायल यात्रियों में रीना देवी (जाजल), प्रियाशी (जाजल), अमन रावत (बीजागां, घनसाली), आशा देवी (बीडकोट), बचनी देवी (चंबा), संसार सिंह पंवार व उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी (संकरी घूतू, घनसाली), समीर सिंह (मगरोकोटि), कुशल सिंह व कुसुम (सेलकोटि), बिजेंद्र प्रसाद (पसली, हिंडोला खाल), रघुवीर सिंह (भाववाला, देहरादून), रीमिता राणा (चंबा फॉरेस्ट कॉलोनी), धन बहादुर (नागणी), राजी देवी, सुनील नौटियाल (चौराहा, जखोली), सुमित विष्ट (नेपाली मूल), विनोद सिंह (पडाकली, घनसाली) और गुल्सन (आईपुर, हरिद्वार) शामिल हैं।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *