Ad

(बड़ी खबर) नैनीताल जनपद में बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई मार्ग बाधित। !!


नैनीताल जनपद में बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई मार्ग बाधित

नैनीताल। जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, नैनीताल से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है।

तहसीलवार वर्षा आंकड़ों के अनुसार कालाढूंगी में सर्वाधिक 50.0 मिमी, रामनगर में 21.7 मिमी, हल्द्वानी (काठगोदाम) में 16.0 मिमी, श्री कैचीधाम में 15.6 मिमी, नैनीताल (स्नो व्यू) में 9.0 मिमी, बेतालघाट में 7.5 मिमी, मुक्तेश्वर में 6.2 मिमी तथा खनस्यू (ओखलकाण्डा) में 0.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

गौला बैराज का चेतावनी डिस्चार्ज 10,000 क्यूसेक एवं खतरे का स्तर 60,000 क्यूसेक, जहां मंगलवार को 2142 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जबकि कोसी बैराज का चेतावनी स्तर 10,000 क्यूसेक एवं खतरे का स्तर 76,900 क्यूसेक है वहां 6131 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जबकि नंधौर नदी का चेतावनी स्तर 10,000 क्यूसेक एवं खतरे का स्तर 35,075 क्यूसेक निर्धारित वहां 1378 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

भारी बारिश के चलते जनपद में 02 राज्य मार्ग एवं 06 ग्रामीण मार्ग बाधित हो गए हैं, जिनमें गर्जिया (घुघतीधार)-बेतालघाट मार्ग, रामनगर-भण्डारपानी-अमगढ़ी मार्ग, ढोलीगाँव-धैना मार्ग, मल्यूटी-भद्युनी मार्ग, बजून-अक्सू मार्ग, भुजियाघाट-सूर्यागाँव मार्ग, कोटाबाग-देवीपुरा मार्ग एवं बोहराकून-जंतवालगाँव मार्ग शामिल हैं। संबंधित विभाग द्वारा मार्ग खोलने की कार्यवाही जारी है।

आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 03 जनहानि, 181 आंशिक भवन क्षति, 10 तीक्ष्ण भवन क्षति, 10 बड़े पशुओं एवं 1201 कुक्कुट की मौत, साथ ही 02 गौशालाओं की क्षति की सूचना प्राप्त हुई है।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा आपातकालीन सेवाएं तत्पर हैं।


Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *