मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर बड़ा निर्णय लेते हुए
अंत्योदय परिवारों के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलिंडर योजना वर्ष 2027 तक बढा दी है यह योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर अंत्योदय परिवारों को तोहफा दिया गया है। अब राज्य में अंत्योदय परिवारों को 2027 तक निशुल्क तीन गैस सिलेंडर मिलेंगे।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राज्य में अंत्योदय राशन कार्डधारकों के लाभार्थियों के लिये वित्त मंत्री ने तोहफा दिया। उनके जन्मदिवस पर वित्त मंत्री ने अंत्योदय राशन कार्डधारकों को दिए जाने वाले मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलिंडर योजना को वर्ष 2027 तक बढ़ाने पर अपना अनुमोदन प्रदान किया है जिससे इन गरीब परिवार को बड़ी राहत मिलेगी।
