Ad

बड़ी खबर (देहरादून)बिंदुखत्ता राजस्व गांव, विधायक ने सीएम सी की मुलाकात ।


बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाने की घोषणा फिर जीवित हो?

मुख्यमंत्री से मिले विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, जनता के हित का हवाला देकर रखी मांग।

देहरादून। बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। 56-लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर इस

निर्णय को पुनः जीवित किए जाने की मांग रखी। विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन सौंपते हुए कहा कि बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाने की प्रक्रिया पहले से प्रगतिशील थी और आपके निर्देशानुसार निर्वनीकरण का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है, ऐसे में विभाग द्वारा इस महत्वपूर्ण घोषणा को विलोपित किया जाना जनता के बीच गलत संदेश दे रहा है।
विधायक ने आग्रह किया कि क्षेत्र के व्यापक जनहित और वर्षों से चली आ रही मांग को देखते हुए इस घोषणा को पुनः बहाल किया जाए तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि बिन्दुखत्ता के लोगों की भावनाएं इस निर्णय से जुड़ी हैं और इसे लागू करने से क्षेत्र के विकास के नए रास्ते खुलेंगे।
विधायक के इस प्रयास से बिन्दुखत्ता क्षेत्र के लोगों में एक बार फिर उम्मीद जगी है कि उन्हें जल्द ही राजस्व ग्राम का अधिकारिक दर्जा मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad