काठगोदाम में रेलवे संपत्ति चोरी की कोशिश नाकाम
दो युवक रंगे हाथ गिरफ्तार, मोटर बरामद
काठगोदाम (नैनीताल)। रेसुब पोस्ट काठगोदाम की टीम ने रेलवे स्टेशन पर चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले ही दो युवकों को पकड़ लिया। दोनों आरोपी चोरी की संपत्ति लेकर भाग रहे थे, तभी टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान करन (22) पुत्र लल्ला बाबू, निवासी जवाहर नगर, वार्ड नं.-15, थाना बनभूलपुरा, तथा अभिषेक (22) पुत्र विजय शंकर, निवासी जवाहर नगर, वार्ड नं.-15, थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी के रूप में हुई है
बरामदगी
टीम ने आरोपियों के पास से रेलवे की एक नई विद्युत मोटर बरामद की है, जिसकी कीमत करीब ₹9500 आँकी गई है।
मुकदमा दर्ज
दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 02/2025, धारा 3 रेल संपत्ति अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।
कार्रवाई में शामिल टीम
निरीक्षक तरुण वर्मा, हे0का0 बिरेन्द्र सिंह, का0 गोविंद गिरी और का0 ओमप्रकाश मीना (सभी रेसुब पोस्ट काठगोदाम) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की।
रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने बताया कि रेलवे संपत्ति की चोरी रोकने के लिए टीम की निगरानी और गश्त और तेज की जाएगी।
