नशा तस्कर को जेल भेजकर पौड़ी पुलिस ने 2025 में खोला अपना खाता।
09 लाख रू0 कीमत की 28 ग्राम अवैध स्मैक के साथ नशा तस्कर को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बरेली से स्मैक लाकर कोटद्वारा के युवाओं को सप्लाई करने की थी साजिश।
कोटद्वार न्यूज़
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढवाल द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बीते वर्ष भी पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गयी थी इस नव वर्ष 2025 को भी पौड़ी पुलिस का नशा तस्करो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का दौर बादस्तूर जारी रहने की पूर्ण सम्भावना है जिसकी झलक नव वर्ष के प्रथम दिवस को ही दिख गई है।
आज दिनांक 01.01.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक महोदय कोटद्वार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री रमेश तनवार व प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक श्री कमलेश शर्मा के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान गढवाल फर्नीचर दुकान की गली के पास से 28 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर अभियुक्त अनिल कुमार,निवासी-अम्बाला, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में धारा- 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि मेरे द्वारा स्मैक को बरेली में गंगापुर चौक के पास एक भाभी नाम की महिला से खरीदकर कोटद्वार लाया गया, जिसे उसके द्वारा कोटद्वार के स्थानीय व्यक्तियों तथा शिक्षण संस्थानों के छात्रों को नववर्ष की संध्या में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से लाया गया था।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1.अनिल कुमार (उम्र-45 वर्ष) पुत्र श्री चरण दास, निवासी-मकान नं0-57,अग्रवाल काम्पलेक्स,अम्बाला कैन्ट, हरियाणा
बरामद माल का विवरण
1.28 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य लगभग 09 लाख रू0)
पुलिस टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश सिंह तनवार
- प्रभारी सीआईयू श्री कमलेश शर्मा
3.व0उ0नि0 उमेश कुमार,कोतवाली कोटद्वार - उ0नि0 राजा राम डोभाल, कोतवाली कोटद्वार
4- अपर उ0नि0 सुशील कुमार (सी0आई0यू0 कोटद्वार)
5- हे0का0 108 उत्तम सिंह चौहान (सी0आई0यू0 कोटद्वार)