कोतवाली रुड़की
हरिद्वार पुलिस ने मोटरसाइकल चोरी पर कसी नकेल
लोगों की गाढ़ी कमाई से ख़रीदी हुई बाइकों को चोरी कर करता था शौक पूरे
लगातार हो रही वाहन चोरियों के दृष्टिगत गठित की गई है विशेष टीम
सर्विलांस और मैनुअल पुलिसिंग के ज़रिए चोरों तक पहुँची पुलिस
एक्टिव मुखबिर तन्त्र का मिला साथ, नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान 01 दबोचा
संदिग्ध के कब्जे से चोरी की 04 मोटर साइकिल बरामद
घटना– दिनाँक 27.11.2025 को वादी मुकदमा गोतम सिह निवासी शिवपुरम गोपाल गार्डन थाना गंगनहर की लिखित तहरीर बाबत घटना अज्ञात अभि0 द्वारा वादी की स्कूटी को हिमालयन पैलेस बैंकट हाल ढण्डेरा से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
वाहन चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश पर अलग अलग पुलिस टीमो का गठन कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए गए।
गठित पुलिस टीम ने मुखबिरान को एक्टिव कर क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाते हुए सोलानी पुल के पास नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान 01 संदिग्ध को दबोचकर उसकी निशानदेही पर चोरी की 04 मोटर साईकिल बरामद की। आरोपी को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पकड़े गए आरोपित के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
विवरण आरोपित-
मोनू पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम टोडा कल्याणपुर कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार
बरामदगी-
- स्कूटी- 01
- मोटर साईकिल- 03
पुलिस टीम-
उ0नि0 चन्द्र मोहन सिह
कानि0 अमित रावत
कानि0 गुलबहार
कानि0 राजेश देवरानी
कानि0 प्रदीप डंगवाल
PRD खुशनूद


