बड़ी खबर (उत्तराखंड) कांवड़िये के भेष में नशा तस्कर गैंगस्टर चरस के साथ गिरफ्तार।।


कावडिये के भेष में रोहतक हरियाणा का गैंगस्टर नशा तस्कर चरस के साथ गिरफ्तार

15 मुकदमों का है आपराधिक इतिहास

अवैध चरस के साथ 01 नशा तस्कर को चम्बा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से लगभग 113 ग्राम अवैध चरस हुई बरामद

तस्करी में प्रयुक्त एक कार को किया सीज

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी महोदय द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक एवं CO SIR चंबा के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाते हुए मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए चंबा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानो से चैकिंग के दौरान लगभग 113 ग्राम अवैध चरस के साथ कुल 01 नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।चरस तस्करी में प्रयुक्त अभियुक्त की कार को सीज किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:

01: नवीन पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम- खिडवाली पो0ओ0 खिडवाली संघी रोहतक हरियाणा ।

बरामदगी –
1- 113 ग्राम0 अवैध चरस
2- तस्करी में प्रयुक्त टियागो कार : HR51BQ-3566

अवगत कराना है कि अभियुक्त शातिर अपराधी है व रोहतक का गैंगस्टर भी है जिसके विरुद्ध हरियाणा पंजाब में 15 से अधिक संगीन वारदातों के मुकदमे दर्ज हैं

आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0स0 165 दिनांक- 22-05-2020 धारा 188 आईपीसी ,25/54/59 आयुध अधिनियम थाना- सदर रोहतक
2- मु0अ0स0 88 दिनांक- 21-04-2019 धारा 25/54/59 आयुध अधिनियम थाना- सदर रोहतक
3- मु0अ0स0 76 दिनांक- 30-01-2018 धारा 25/54/59 आयुध अधिनियम थाना- सोनीपत
4- मु0अ0स0 310 दिनांक- 17-06-2017 धारा 398/401 आईपीसी ,25/54/59 आयुध अधिनियम थाना- सदर बहादूरगढ
5- मु0अ0स0 510 दिनांक- 07-09-2016 धारा 398/401 आईपीसी ,25/54/59 आयुध अधिनियम थाना- महम रोहतक
6- मु0अ0स0 501 दिनांक- 03-09-2016 धारा 392,379 आईपीसी ,25/54/59 आयुध अधिनियम थाना- महम रोहतक
7- मु0अ0स0 321 दिनांक- 29-10-2020 धारा 285,506,34 आईपीसी ,25/54/59 आयुध अधिनियम थाना- बरोदा सोनीपत
8- मु0अ0स0 68 दिनांक- 06-04-2019 धारा 506,120 बी,34 आईपीसी ,25/54/59 आयुध अधिनियम थाना- आईएमटी रोहतक
9- मु0अ0स0 429 दिनांक- 29-10-2020 धारा 285,506,34 आईपीसी ,25/54/59 आयुध अधिनियम थाना- सदर रोहतक
10- मु0अ0स0 181 दिनांक- 01-06-2020 धारा 323,506 325 आईपीसी,25/54/59 आयुध अधिनियम थाना- सदर रोहतक
11- मु0अ0स0 456 दिनांक- 17-11-2020 धारा 354 डी,506,509,34 आईपीसी ,25/54/59 आयुध अधिनियम थाना- सदर रोहतक
12- मु0अ0स0 466 दिनांक- 2-10-2021 धारा- 285,223, 34,506 आईपीसी ,25/54/59 आयुध अधिनियम थाना- सदर रोहतक
13- मु0अ0स0 482 दिनांक- 21-10 -2020 धारा 379,34 आईपीसी ,25/54/59 आयुध अधिनियम थाना- सदर रोहतक
14- मु0अ0स0 478 दिनांक- 26-10-2021 धारा 188 आईपीसी , थाना- सदर रोहतक
15- मु0अ0स0 166 दिनांक- 23-05-2020 धारा 307,34 आईपीसी थाना- सदर रोहतक

पुलिस टीम

1-Si रवि कुमार
2-Adsi तेजपाल
3-Hc सुनील राणा
4-कांस्टेबल सतीश
5-कांस्टेबल रोहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *