सड़क हादसा: बोलेरो पिकअप पलटने से चार लोग घायल
समाचार सारांश टीम नेटवर्क
उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को उत्तरकाशी जनपद से एक और बड़ी घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 1 बजे ग्राम सारी मोटर मार्ग पर एक बोलेरो पिकअप (UK10 CA 1045) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
गाड़ी में ड्राइवर समेत कुल चार लोग सवार थे। हादसे में सभी को हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) भटवारी ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घायल व्यक्तियों की पहचान लाल चंद जोगता (ड्राइवर), निवासी हिमाचल,हरि बहादुर, उम्र 43 वर्ष, निवासी नेपाल,संगीता कार्की, पत्नी हरि बहादुर, उम्र 40 वर्ष, निवासी नेपाल, रतन बहादुर, उम्र 35 वर्ष, निवासी नेपाल के रूप में हुई है ।
पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और हादसे के कारणों की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर अनियंत्रित गति और खराब मोड़ों के चलते आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। (उत्तरकाशी)
