तमंचे के साथ पकड़ा गया मोटर साइकिल सवार
आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज, बाइक को किया गया सीज
श्यामपुर हरिद्वार
अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पूरे जनपद में चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत थाना श्यामपुर से रात्रि गश्त में रवाना पुलिस टीम ने दिनांक 25-09-25 को ग्राम कांगडी मे एक संदिग्ध मो0सा0 सवार को रोकने का प्रयास किया तो उक्त संदिग्ध पुलिस की गाडी देख मो0सा लेकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे टीम ने पीछा कर 4.2 तिराह से गौरीशंकर को जाने वाले मार्ग के पास धर दबोचा।
संदिग्ध की तलाशी लेने पर एक देशी तमंचा 315 बोर अवैध बरामद हुआ जिस आधार पर संदिग्द के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओ में थाना श्यामपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा वाहन मो0सा को एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया।
विवरण आरोपित-
सुमित पुत्र बीरमपाल निवासी ग्राम एक्कडकला थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र-19 वर्ष
बरामदगी-
1- एक अदद देशी तमंचा 315 बोर
2- मो0सा0 UK 08BG-6490 स्पेलेण्डर
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 गगन मैठाणी
2- हे0कानि0 विकास भट्ट
3- कानि0 चालक मोहन सिंह रावत
4- हो0गा0 नितिन कुमार।


