(बड़ी खबर) अजीब मामला-: पति को लेकर पत्नी दे रही है निबंधन कार्यालय में बच्चों सहित पहरेदारी,


हिस्सा देने से बचने के लिए संपत्ति बेचने की फिराक में लगे पति की बच्चों संग रखवाली कर रही महिला उप निबंधक कार्यालय में बैठकर रखवाली करने के साथ ड –

– पूरनपुर। ग्रामीण ने अपनी पत्नी को बच्चों संग घर से निकाल दिया। विवाहिता ने तलाक सहित अपने अधिकार हेतु न्यायालय की शरण ली। पत्नी और बच्चों को हिस्सा ना देना पड़े इसको लेकर ग्रामीण अपनी संपत्ति बेचने की फिराक में लगा हुआ है। जानकारी लगने पर विवाहिता बच्चों संग उपनिबंधक कार्यालय में बैठकर रखवाली कर रही है। विवाहिता ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से भी की है। जिसमें न्याय न मिलने पर बच्चों संग आत्मदाह करने की भी बात कही गई है। कोतवाली क्षेत्र के सिरसा रोड स्थित ग्राम नरायनपुर ज० पूरनपुर निवासी नेहा देवी पत्नी ज्ञान प्रकाश वाजपेई ने गुरुवार दोपहर तीन बजे बताया कि उसके दो बच्चे है। पति ने बच्चों सहित पत्नी को घर से निकाल दिया है और पति के द्वारा तलाक का एवं संपत्ति का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। बच्चों को हिस्सा न देने पड़े इसलिए पीड़िता का पति संपत्ति को बेच रहा है। जबकि पिता की संपत्ति पर नाबालिग बच्चों का भी अधिकार और बच्चों के पालन- है। पोषण की जिम्मेदारी अकेले निभा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उप-निबंधक कार्यालय पूरनपुर में बिना उनकी सहमति के बैनामा किया जा सकता है, जिससे उन्हें और उनके बच्चों को भारी नुकसान होगा। नेहा देवी ने स्पष्ट किया कि यदि जबरन बैनामा किया गया, तो वह बच्चों सहित आत्मदाह को मजबूर होंगीम जिसकी जिम्मेदारी उनके पति ज्ञान प्रकाश और उनके भाई आदित्य प्रकाश व प्रशासन की होगी। पीड़िता ने जिलाधिकारी से शिकायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *