Ad

बड़ी खबर(हल्द्वानी) चोरों ने चंदन का पेड़ काटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।


हल्द्वानी
नैनीताल पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चंदन चोर, चोरी की कीमती लकड़ी बरामद
नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंदन चोरी के एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने चोरी की गई कीमती चंदन की लकड़ी के साथ अभियुक्त को धर दबोच लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 20 जनवरी 2026 को रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी श्री उमेश चंद्र डालाकोटी ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर देकर बताया कि उनके कंपाउंड से अज्ञात चोर द्वारा चंदन का पेड़ काटकर उसके कीमती हिस्से चोरी कर लिए गए हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 24/26, धारा 305A बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक गौरव जोशी को सौंपी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक नगर श्री मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की और बैरियरों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इसी क्रम में टांडा बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने अभियुक्त इंद्रजीत राय पुत्र परमत राय, निवासी गांधीनगर वार्ड संख्या-01, थाना दिनेशपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर (उम्र 31 वर्ष) को नीले रंग की यामाहा R-15 मोटरसाइकिल (UK04 AQ 7350) तथा चोरी की गई चंदन की लकड़ी के 06 टुकड़ों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अहम खुलासे
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पूर्व में गदरपुर एवं दिनेशपुर थानों से चोरी व अवैध हथियार के मामलों में जेल जा चुका है। जेल में उसकी मुलाकात कमल उर्फ कोमल ढाली, निवासी सूरज फार्म, ओझा, बिलासपुर (रामपुर) से हुई थी, जो चंदन तस्करी के मामलों में जेल गया था। दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई और रात के समय हल्द्वानी पहुंचकर रामपुर रोड स्थित एक कॉलोनी में मंदिर के पीछे लगे चंदन के पेड़ को काट दिया। पकड़े जाने से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरों की तार तक काट दी गई। बाद में लकड़ी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर बेचने की योजना थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad