पिनाहट: सेल्फी लेते समय किशोरी यमुना में गिरी, दिनभर तलाश जारी
पिनाहट (फिरोजाबाद)।
थाना पिढौंरा क्षेत्र के गांव गुर्जा शिवलाल की 14 वर्षीय किशोरी सृष्टि सोमवार सुबह यमुना नदी में उस समय गिर गई जब वह पुल पर खड़े होकर सेल्फी ले रही थी। दिनभर गोताखोर तलाश करते रहे लेकिन शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।
जानकारी के अनुसार, किशोरी अपने पिता उदय सिंह के साथ सुबह करीब 9 बजे घर से दो किलोमीटर दूर बलाई घाट पर यमुना नदी देखने गई थी। फिरोजाबाद की ओर जाने वाले पुल पर वह सेल्फी लेने लगी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव वाली गहराई में गिर गई।
पिता की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण दौड़े और तलाश की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण कोई सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और दिनभर सर्च अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक भी सृष्टि का कोई पता नहीं लग सका।
थाना प्रभारी पिढौंरा ब्रजेश गौतम ने बताया कि तलाश जारी है, अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
बताया गया कि उदय सिंह गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और 9 सितम्बर को परिवार सहित गांव एक कार्यक्रम में शामिल होने आया था।
