लालकुआं की बहादुर नवविवाहिता ने दिखाई शेरनी जैसी हिम्मत, छेड़छाड़ करने आए मनचलों को सिखाया सबक
लालकुआं, 31 अक्टूबर: देर रात लालकुआं के मुख्य बाजार क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने हिम्मत और साहस का ऐसा परिचय दिया कि पूरे क्षेत्र में उसकी बहादुरी की चर्चा हो रही है। स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों द्वारा छेड़छाड़ की कोशिश पर नवविवाहिता ने न सिर्फ डटकर मुकाबला किया, बल्कि गुस्से में आरोपियों और उनके वाहन पर पथराव कर दिया।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 11 बजे वार्ड नंबर 2 निवासी एक नवविवाहिता अपनी सहेली के साथ टहलने निकली थी। तभी स्कॉर्पियो (संख्या अज्ञात) में सवार तीन युवकों ने महिलाओं से अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर नवविवाहिता ने तुरंत अपने परिजनों को बुलाया और खुद शोहदों का सामना किया।
एक हाथ में प्लास्टर होने के बावजूद नवविवाहिता ने हिम्मत नहीं हारी और तीनों मनचलों को ऐसा सबक सिखाया कि उनकी सिटी-पिट्टी गुम हो गई। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने भी युवकों की जमकर धुनाई की।
सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों — अनिल कुमार आर्या (राजीव नगर प्रथम, बिंदुखत्ता), चंदन आर्या, और विनोद आर्या (कार रोड, शिव मंदिर के पास) — को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने वाहन को सीज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, “महिलाओं के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून अपने हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में नवविवाहिता की बहादुरी की सराहना हो रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रात्रिकालीन गश्त को और मजबूत किया जाए।
इस नवविवाहिता ने साबित कर दिया कि नारी अबला नहीं — शेरनी है!


